CG Nikay Chunav 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट में 10 महापौर, 40 नगर पालिका और और 114 नगर पंचायत के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
रायपुर से दीप्ति प्रमोद दुबे, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू, राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी और बिलासपुर से प्रमोद नायक को महापौर के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। जगदलपुर से मलकित सिंह गैदू चुनाव लड़ेंगे। वहीं, 9 नगर पालिका की सीटों को होल्ड किया गया है। इसके साथ ही रायपुर के 70 पार्षदों की सूची भी तैयार कर ली गई है, जिसमें 6 रनिंग पार्षदों के टिकट कट गए हैं। वहीं, 5 वार्डों के उम्मीदवारों पर पैच फंसा हुआ है।