रायपुर: CG Nikay chunav 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज है, वहीं आज आचार संहिता की घोषणा की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग प्रेस कॉफ्रेंस करके नगरीय निकाय-त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा करेगा। खबर है कि फरवरी के अंत तक निकाय-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म करा लिए जाएंगे।
बता दें कि पंचायत और नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार पहले ही ऐलान कर चुकी है कि जल्द ही राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। राज्य में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। लेकिन चुनाव पिछले चुनाव से तय तारीख से आगे बढ़ गया है। यही वजह है कि सभी नगरीय निकाय और पंचायतों में कार्यकाल की समय सीमा खत्म हो चुकी है।