दुर्ग। CG BREAKING : एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया गया है. आकाश कैलाश कन्नौजिया (31 वर्ष) नाम के व्यक्ति को इस मामले में संदिग्ध के रूप में पहचाना गया है. दुर्ग आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर को जुहू पुलिस स्टेशन से सूचना मिली थी कि संदिग्ध ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है. जिसके बाद दुर्ग आरपीएफ की टीम ने फिल्मी अंदाज में संदिग्ध आरोपी को धरदबोचा है.
आपको बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 से 16 जनवरी की दरमियानी रात हमलावर ने चाकू से 6 बार हमला किया था. हमलावर उनके घर में चोरी की नियत से घुसे थे और उन पर ताबड़तोड़ हमलाकर वहां से फरार होने के कामयाब हो गए थे.