Saif Ali Khan : एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से जानलेवा हमला, हालत गंभीर
![](https://socialmediasamvad.com/wp-content/uploads/2025/01/saif-ali-khan-1-1723717664.webp)
Saif Ali Khan : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को उनके घर में ही किसी अनजान शख्स ने चाकू से हमला कर दिया गया. ये मामला बीती रात का है जब उनके घर में एक शख्स घुस गया और एक्टर पर 6 बार चाकू से वार किया. बताया गया है कि अनजान शख्स चोरी करने के लिए सैफ के घर में घुसा था और इसी दौरान वो सैफ से भिड़ गया. फिलहाल एक्टर लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है.
डॉक्टर उत्तेमानी ने बताया कि एक्टर के शरीर पर 6 वार हैं और दो गहरे वार हैं. इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है. सैफ अली खान पर जिस चाकू से हमला हुआ उसका कुछ हिस्सा रीढ़ की हड्डी में घुस गया है. हालांकि एक्टर पैरालाइज्ड होने से बच गए हैं. उनकी सर्जरी बहुत नाजुक थी.
पहले नौकरानी पर हुआ था हमला
हमला सबसे पहले सैफ के घर की नौकरानी पर किया गया था. नौकरानी और हमलावर के बीच हो रही हाथापाई की आवाज सुनकर सैफ अपने रूम से बाहर आ गए थे और इसी दौरान हमलावर ने उन पर हमला कर दिया.