RAIPUR NEWS:- पहले ही प्रयास में CFA लेवल-1 एग्जाम में पाई सफलता, परिवार में ख़ुशी की लहर
RAIPUR NEWS:- रायपुर के युवा सोमेश तारवानी ने अपने पहले प्रयास में सीएफए (चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट) लेवल-1- 2024 परीक्षा में सफलता हासिल की है। सोमेश, सीए ब्रांच के पूर्व चेयरमैन चेतन तारवानी के पुत्र हैं, और उनकी माता मनीषा तारवानी ‘सुहिणी सोच’ की संस्थापक हैं।
सीएफए परीक्षा के बारे में जानकारी:
सीएफए परीक्षा का आयोजन अमेरिका स्थित सीएफए इंस्टीट्यूट द्वारा किया जाता है, जो निवेश और वित्तीय पेशेवरों को प्रमाणित करता है। यह परीक्षा तीन स्तरों में होती है: लेवल 1, लेवल 2, और लेवल 3। लेवल 1 परीक्षा में 180 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, जिन्हें दो सत्रों में विभाजित किया जाता है, प्रत्येक सत्र ढाई घंटे का होता है। सीएफए प्रमाणन को वैश्विक वित्तीय शिक्षा में उच्चतम मान्यता प्राप्त है।
सोमेश की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और मित्रों में खुशी की लहर है। उनकी माता मनीषा तारवानी ने कहा, “सोमेश की मेहनत और समर्पण ने उसे यह सफलता दिलाई है।”
सोमेश की इस सफलता से रायपुर के युवाओं में प्रेरणा का संचार हुआ है, और वे भी उच्च वित्तीय शिक्षा की ओर अग्रसर होने के लिए उत्साहित हैं।
सोशल मीडिया संवाद की टीम से बातचीत में सोमेश ने अपनी तैयारी के बारे में बताया:
परीक्षा की तैयारी किस प्रकार से की?
- मैंने परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से एवं इंस्टिट्यूट के स्टडी मटेरियल से की
जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए क्या संदेश देना चाहेंगे साथ ही कैसे तैयारी कर सकते है?
- यही संदेश देना चाहूँगा की डेडिकेशन से पढ़े । Hard Work Is the Key to Success for All Professional Exam। हर दिन ऐम सेट करके टारगेट कम्पलीट करें । पूरे कोर्स को एक साथ देखकर घबराएं ना बल्कि उसे हर दिन divide करके उसे ईजी बनाये और मेहनत के साथ तैयारी करें।
इस सफलता का श्रेय आप किसको देना चाहते है?
- माता पिता फ़ैमिली एवम मेरे सारे टीचर्स को इस सफलता का श्रेय देना चाहूंगा। इन सभी ने हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया है।