रायपुर। Raipur Big News : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब स्थित SIP & BITE कैफे में सोमवार सुबह आग लग गई। सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों ने CAFE SIP & BITE से धुंआ उठते देखा। तब इसकी तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।फिलहाल अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ इक्कठा हो गई। मौकै पर तेलीबांधा पुलिस भी मौजूद रही। वहीं रेस्टोरेंट संचालक को भी लोगों ने सूचित किया।