CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में इस हफ्ते मिलेगी कड़कड़ाती ठंड से राहत, इन जिलों में बारिश आसार
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। बंगाल में बने सिस्टम के असर से अगले तीन दिन न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। अंबिकापुर और दुर्ग को छोड़कर कई जिलों में रात का पारा सामान्य के करीब पहुंच गया है। वहीं अगले दो दिन बिलासपुर, बस्तर और रायपुर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है।
बता दें बुधवार को रात को में ठंड कम रही। वहीं आज दिन और रात का पारा बढ़ने से ठंड और कम होगी। कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं। बुधवार को रायपुर में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री रहा जो औसत से 0.5 डिग्री कम था। वहीं दिन का तापमान 28.8 डिग्री रहा। आज रात का पारा 13 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते ठंड थोड़ी कम पड़ेगी, लेकिन बादल छंटने के बाद प्रदेशभर में फिर कड़ाके की ठंड लौटेगी। बुधवार को 4 डिग्री के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। वहीं दुर्ग में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रहा जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम था।