Crime News : पहले युवती को गोली मारी, फिर युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश/संभल. Crime News : लेखक ने सही लिखा है कि लव इज ब्लाइंड यानी प्यार अंधा होता है। यह 100% सही बात है। क्योंकि ऐसी ही दर्दनाक घटना जनपद संभल के थाना असमोली क्षेत्र के ग्राम हरथला के पास घटी। जहां ग्राम हरथला निवासी परिचित युवती को शाम के समय एक युवक ने सड़क के पास बुलाया और कुछ बात भी की। लेकिन बात करने के बाद युवक ने युवती को गोली मार दी और स्वयं को भी गोली मार ली। जिसमें गोली लगने से युवती गंभीर घायल हो गई हो और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया । और युवक के शव को शील कर पी एम हाउस भेज दिया। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई व अपर पुलिस अधीक्षक चंद भी घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची और खून के नमूने संकलित किए। घटना स्थल से पुलिस को दो खोखे व एक अवैध तमंचा भी मिला।
सूत्रों के अनुसार युवक व युवती में प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। मृतक युवक जनपद अमरोहा का रहने वाला था और परिचित युवती से मिलने के लिए हरथला गांव आया था। पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है।