
CG News : नक्सलियों ने बीजापुर में दो बीजेपी नेताओं की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं उसकी बॉडी पर एक पर्चा भी छोड़ गए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बता दें कि नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक में पिछले दिनों ही पुलिस जवानों ने नक्सली ऑपरेशन चलाया था। इससे बौखलाए नक्सलियों ने भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कड़ेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम और बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सुकलू फरसा के अपहरण के बाद हत्या कर दी। गांव बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा को दो दिन पहले अगवा कर लिया और उसकी हत्या कर दी। इसी तरह दूसरे पूर्व सरपंच को भी अगवा किया गया था। यह घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।