Crime: बच्चों के विवाद में बड़ों का खूनी संघर्ष, दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, 16 घायल, दो गंभीर
Crime: छतरपुर जिले के जुझारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्योराहा गांव में बच्चों को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले, और इसका घटना में दोनों पक्ष के 16 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, गंभीर घायलों में एक को जिला अस्पताल छतरपुर से ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है।
घटना शुक्रवार देर शाम लगभग 8बजे की बताई जा रही है, जब ज्योराहा गांव के ठाकुर परिवार और राय परिवार के बीच में बच्चों से शुरू हुआ झगड़ा बड़े विवाद के रूप में तब्दील हो गया और दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए, लवकुश नगर एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि बिष्णु राय की रिपोर्ट पर कुल 9 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस व एससीएसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है , वहीं दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर कुल सात आरोपियों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद जुझारनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच प्रारंभ कर दी शनिवार की सुबह एसडीओपी लवकुश नगर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है, इस मारपीट घटना में जहां दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था उसमें से एक घायल की हालत गंभीर होने की वजह से उसे ग्वालियर रेफर किया गया है, वहीं शेष घायलों का लवकुशनगर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।