बिलासपुर। CG Crime : जिले में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, यह पूरा मामला सरकंडा थाने क्षेत्र का है, जहाँ पीड़िता के शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस ने महज कुछ ही घंटो मे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
आपको बता दें कि पीड़िता की जान पहचान राजकिशोर नगर के रहने वाले आरोपी युवक विधेन्दु शुक्ला से हुई थी आरोपी ने पीड़िता को अपने झांसे मे लिया और उसे मिलने अपने घर बुलाया पीड़िता आरोपी के घर पहुंची जहाँ घर खाली था आरोपी विधेन्दु ने पीड़िता से शादी कर अपनी दुल्हन बना कर रखने झूठा प्रलोभन दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया इसके अलावा आरोपी ने पीड़िता का वीडियो बनाया हुआ था और वीडियो को वायरल करने की धमकी दिया करता था.
आरोपी कहता था की मै ज़ब जब बुलाऊंगा तुम्हे आना होगा नहीं आने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहता था और ऐसा ही करके पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया. ज़ब ज़ब युवती शादी की बात कहती आरोपी बातो को घुमा दिया करता था. तंग आकर युवती ने सरकंडा थाने मे शिकायत दर्ज कराई. जहाँ सरकंडा टी आई तोप सिँह नवरंग ने मामले को गंभीरता से लिया और टीम बना कर घेरा बंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और साथ ही आगे की कार्यवाही के लिए न्यायायिक रिमांड मे जेल भेज दिया है.