इन्फोटेनमेंट

BOLLYWOOD NEWS:- सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने 47 करोड़ में खरीदा नीरव मोदी का रिदम हाउस

BOLLYWOOD NEWS:- बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके पति, बिजनेसमैन आनंद आहूजा, ने हाल ही में एक ऐतिहासिक प्रॉपर्टी खरीदकर सुर्खियां बटोरी हैं। इस प्रॉपर्टी की खासियत यह है कि यह कभी भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की थी। रिदम हाउस नामक इस संपत्ति को कपल ने 47.8 करोड़ रुपए में खरीदा है।

क्या है रिदम हाउस की कहानी?

रिदम हाउस कभी मुंबई का एक प्रसिद्ध म्यूजिक स्टोर हुआ करता था, जहां फेमस म्यूजिशियन और सेलेब्रिटीज का आना-जाना लगा रहता था। यह प्रॉपर्टी नीरव मोदी ने साल 2017 में करमली परिवार से खरीदी थी।

प्रॉपर्टी की जानकारी:

प्रॉपर्टी का नामरिदम हाउस
क्षेत्रफल3,600 वर्ग फुट
स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
डील राशि47.8 करोड़ रुपए
पूर्व मालिकनीरव मोदी (नीरव मोदी के फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल की थी)

नीरव मोदी का भाग्य बदलने वाला रिदम हाउस

साल 2018 में नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल पर बैंक लोन घोटाला सामने आया था, जिसके बाद इस प्रॉपर्टी पर ताला लग गया। नीरव मोदी कई अरब डॉलर का लोन लेकर भारत से फरार हो गया था। इसके बाद से रिदम हाउस बंद पड़ा था।

आनंद आहूजा की कंपनी का बयान

आनंद आहूजा की कंपनी भाने ग्रुप के प्रवक्ता ने इस प्रॉपर्टी डील की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने इसकी कीमत और अन्य विवरण साझा करने से इंकार कर दिया। यह कंपनी शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के तहत आती है, जो आनंद आहूजा के पिता हरीश आहूजा की है।

नीरव मोदी और रिदम हाउस का सफर

रिदम हाउस एक समय म्यूजिक प्रेमियों का पसंदीदा ठिकाना था, लेकिन 1990 के दशक में म्यूजिक पायरेसी और डिजिटल स्ट्रीमिंग के कारण इसका व्यापार ठप हो गया। इसके बाद यह संपत्ति नीरव मोदी के हाथों में आई, जो अब सोनम कपूर और आनंद आहूजा की हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *