बिलासपुर। CG Crime : जिले में युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, बताया जाता है कि युवती कोरबा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी तभी काेरबा में रहने वाला आकाश दिव्य वहां आया और उसे कोरबा छोड़ने की बात कही, इधर युवक पहचान का होने के कारण युवती उनकी कार में बैठ गई इसके बाद युवक कार को सुनसान जगह पर ले गया जहां पर सुभाष भारद्वाज ने जबरदस्ती युवती से शारीरिक संबंध बनाया।
इधर युवक की हरकताें से सहमी युवती वहां से किसी तरह भाग निकली और बस से कोरबा चली गई, वही घर पहुंचने पर उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी और कोनी थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित सुभाष और उसके सहयोगियाें आकाश दिव्य, मौसम