CG News : जंगली सुअर के हमले में दो किसान घायल, एक बिलासपुर रेफर
CG News : जांजगीर पामगढ़ ग्राम सिल्ली में जंगली सुअर के हमले में 2 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची जहां उन्हे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के सिल्ली गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार…विनोद पटेल पिता दशरथ पटेल उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी सिल्ली दूसरा लक्ष्मी प्रसाद साहू पिता पैसत कुमार साहू उम्र 65 वर्ष निवासी सिल्ली घायल दोनों अपने गांव के कन्हार खार सिल्लीखेतों में काम कर रहे थे इसी दौरान जंगली सुअर पीछे से आ धमका सुअर ने दोनों पर हमला बोल दिया। दोनों किसान हाथ पैर पीठ सहित शरीर कई हिस्सों में काफी गंभीर जख्म लगे है जिन्हें उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए एक को बिलासपुर रेफर किया गया दूसरे का स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज जारी। बताया जा रहा घटना के बाद गांव में डर का माहौल बना हुआ है।