अम्बिकापुर सरगुजा। CG News : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है, चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से एक महिला मरीज की मौत हो गई है। उसके परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया है।
बता दें 3 दिन के अंदर अस्पताल में लापरवाही से मौत का यह दूसरा मामला सामने आया है। 2 दिन पूर्व ऑक्सीजन नोजल निकल जाने से सूरजपुर निवासी एक मरीज की मौत हो गई थी और परिजनों ने स्टॉफ नर्स समेत अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था।
बताया गया है कि, शहर के दर्रीपारा निवासी 50वर्षीय शांति मरावी को परिजन उल्टी और कमजोरी की शिकायत लेकर पहुचे थे, जहा मरीज की इलाज के आभाव में मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया है।
परिजनों का आरोप है की उल्टी और कमजोरी होने पर परिजन शनिवार को महिला को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुचे थे और इलाज हेतु भर्ती पर्ची कटवाने के बाद भी डॉक्टर के द्वारा स्वस्थ बोलकर छुट्टी दे दी गई थी रविवार की शाम लगभग 7 बजे तबीयत बिगड़ने पर फिर से महिला को मेडिकल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा समय रहते कोई इलाज नहीं किया गया जिससे महिला की मौत हो गई।
इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया, वही मरीज के परिजन शव ले जाने से इनकार करते हुए डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, अस्पताल में महिला की मौत की जानकारी लगते ही सहायक अधीक्षक अस्पताल पहुंचे और मृत मरीज के परिजनों से मुलाकात की जांच टीम बनाकर कार्रवाई करने की बात की है।