TECHNOLOGY NEWS:- कल से शुरू होगी Nissan X-trail की बुकिंग, 1 अगस्त को होगी लॉन्च
TECHNOLOGY NEWS:- जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में X-Trail को लाने की तैयारी की जा रही है. कंपनी की ओर से एसयूवी की बुकिंग को भी कल से शुरू किया जाएगा. कितने रुपये देकर एसयूवी को बुक करवाया जा सकता है. इसमें किस तरह के फीचर्स कंपनी की ओर से दिए जा रहे हैं. हम आपको इस खबर में बता रहे हैं.
Read More:- न्यूनतम फीस से हासिल कर सकेंगे यूजी एवं पीजी की डिग्री
शुरू होगी बुकिंग
निसान की ओर से चौथी जेनरेशन प्रीमियम अर्बन फुल साइज एसयूवी के तौर पर X-Trail की औपचारिक तौर पर बुकिंग को 26 जुलाई से शुरू किया जाएगा. एक लाख रुपये देकर एसयूवी को बुक करवाया जा सकता है. कंपनी की वेबसाइट, डीलरशिप के जरिए इस एसयूवी के लिए बुकिंग करवाई जा सकती है.
Nissan X-Trail का डिजाइन
SUV का डिजाइन लगभग इसके ग्लोबल मॉडल की तरह ही होगा. इसमें क्रोम इन्सर्ट के साथ V-शेप के ग्रिल, LED डे रनिंग लाइट्स, स्प्लिट सेटअप के साथ हेडलैंप क्लस्टर्स, 20 इंच के अलॉय व्हील्स, LED टेललैम्प्स, पीछे की तरफ Nissan और X-Trail के बैज और स्पोर्टी स्किड प्लेट्स दी जाएंगी.
Nissan X-Trail का इंजन
इस नई निसान कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, इसके साथ 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलेगा. ये सेटअप 163PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन के लिए CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा. हालांकि इसमें ग्लोबल मॉडल की तरह ई-पावर हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प नहीं होगा. SUV में फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप मिल सकता है.
Nissan X-Trail के फीचर्स
निसान एक्स-ट्रेल के फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 8-इंच की टचस्क्रीन दी गई है. एक 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी लगा है. इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरेमिक सनरूफ और एक 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया गया है. निसान एक्स-ट्रेल में स्लाइडिंग सेकंड रो सीट दी गई हैं. इसके साथ ही 7 एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स का भी फीचर शामिल है. कार में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक्स भी लगे हैं.