Vastu Tips:- माँ लक्ष्मी की घर पर कितनी मूर्तियां रखें, कौन सी दिशा में रखें, यहां जानें सवालों के जवाब
Vastu Tips:- मां लक्ष्मी की पूजा हर घर में की जाती है। सभी अपने घरों में मां लक्ष्मी की मूर्ति को स्थापित करते हैं। कई लोग मूर्ति को मंदिर में तो कई लोग रसोई घर में स्थापित करते हैं। तो वहीं, कई लोग मां लक्ष्मी की मूर्ति घर की तिजोरी में रखते हैं। ऐसे में वास्तु शास्त्र में यह बताया गया है कि घर में मां लक्ष्मी की कितनी मूर्तियां रखनी चाहिए। तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से।
Read More:- इस दिशा में की-होल्डर लगाने से घर में आती हैं पॉजिटिव एनर्जी, जानिए सही डायरेक्शन
मां लक्ष्मी की घर पर कितनी मूर्तियां रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मां लक्ष्मी की एक ही प्रतिमा होनी चाहिए। एक से अधिक प्रतिमाओं का होना शुभ नहीं माना जाता है। असल में जब हम किसी भी देवी-देवता की प्रतिमा घर में लाकर विधिपूर्वक स्थापित करते हैं। तब उस प्रतिमा में प्राण संचारित होते हैं और भगवान का साक्षात घर में वास होता है।
वहीं, अगर किसी भी भगवान की एक से ज्यादा प्रतिमाएं घर में होंगी तो प्राण प्रतिष्ठा का नियम भंग होगा और भगवान का उस मूर्ति में आगमन नहीं होगा। ऐसे में वह मूर्ति घर रखी तो होगी लेकिन उसमें ईश्वरीय दिव्यता संचारित नहीं हो पाएगी। यही बात मां लक्ष्मी की मूर्ति घर में रखने पर भी पूर्णतः लागू होती है।
घर में मां लक्ष्मी की सिर्फ एक ही मूर्ति होनी चाहिए। हालांकि यह आपके ऊपर है कि आप उन्हें मंदिर में रखते हैं या रसोई घर में। रसोई घर में स्थापित करते हैं तो स्वच्छता का ध्यान अवश्य रखें। तिजोरी में मां लक्ष्मी की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। तिजोरी हमेशा आप खुली नहीं रख सकते हैं। यह मुमकिन नहीं।
ऐसे में अगर मां लक्ष्मी को तिजोरी में बैठाते हैं तो तिजोरी बंद करना उचित नहीं माना गया है और तिजोरी खोले रखना भी संभव नहीं है। ऐसे में मां लक्ष्मी को मंदिर में विराजित करना सर्वाधिक उत्तम है। हां, आप तिजोरी में श्री यंत्र, लक्ष्मी यंत्र या मां लक्ष्मी से जुड़े प्रतीक रख सकते हैं। यह शुभ होता है।