इन्फोटेनमेंट

Panchayat 3 : आखिरकार खत्म होने जा रहा लोगों का इंतज़ार, 28 मई को रिलीज़ हो रही पंचायत 3

Panchayat सीरीज का तीसरा सीज़न 28 मई से ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर प्रीमियर होने वाला है। इस नए सीज़न में, एक्टर चंदन रॉय के अनुसार Panchayat 3 में दर्शकों को पिछले दो सीजन के अपेक्षा और भी मजा आने वाला हैं। दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित और चंदन कुमार द्वारा लिखित, यह सीरीज उत्तर प्रदेश में अभिषेक त्रिपाठी की यात्रा का पीछा करता है, जो ग्राम पंचायत सचिव के रूप में पदस्त होकर एक गांव में आते है। मजेदार हंसी के साथ-साथ, यह शो गहरे विषयों को भी छूता है। Panchayat 3 में नए सचिव की एंट्री और मुश्किल करैक्टर ‘बनरकस’ की परिचय के साथ, दर्शकों को एक एक्शन-पैक्ड सीज़न की उम्मीद रख सकते है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ Panchayat सीरीज ने लोगो के दिल को छू लिया है। सबसे चर्चित Web-Series में शामिल पंचायत 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर आने को तैयार है। फुलेरा गांव में फिर से पंचायत लगने को तैयार है। मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में शामिल पंचायत 3 की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। पंचायत अपने दो सीजन से लोगो का मनोरंजन कर लोगों के दिल में अपनी एक जगह बना ली है। इस सीरीज के डायलॉग्स के भी मीम्स सोशल मीडिया पर हमेशा से वायरल रहे है। चाहे फिर वो सचिव जी हो या फिर विधायक जी। इसके साथ ही प्रह्लाद चा, विनोद जैसे सपोर्टिंग करैक्टर भी लोगो में खूब प्रचलित हुए है। गजब बेइज्जती है जैसे टैग लाइन भी पंचायत की ही देन है।

Panchayat 3: ट्रेलर देखने के बाद लोगो से नहीं हो रहा इंतज़ार
Panchayat 3 के ट्रेलर के रिलीज़ के साथ ही लोगो में इस सीरीज को लेकर बेसबरी से इंतज़ार है। Panchayat 3 का ट्रेलर फुलेरा गांव में होने वाले पंचायत चुनाव के इर्दगिर्द नज़र आ रहा है। वही इसमें नए सचिव की एंट्री भी दिखाई गई है। रिंकी और सचिव जी के बीच की केमिस्ट्री भी देखने को मिलने वाली है। ट्रेलर में चल रहे गाने में मनोज तिवारी की आवाज भी सुनी जा सकती है।

Panchayat 3

फुलेरा में लग रही पंचायत, सीरीज में बवाल, लोगों का मनोरंजन

पंचायत 3 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका अपने दमदार रोल में नज़र आने वाले है। द वायरल फीवर के प्रोडक्शन के अंतर्गत इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा द्वारा डायरेक्ट किया गया है, जबकि चंदन कुमार पंचायत 3 की कहानी के लेखक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *