Bollywood News:- किंग खान हुए हॉस्पिटल में एडमिट, डिहाइड्रेशन से बिगड़ी तबियत

Bollywood News:- किंग खान की अचानक तबियत खराब होने से उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। एक्टर की अचानक तबियत बिगड़ जानें के कारण उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. शाहरुख की तबियत गर्मी बढ़ने के कारण डिहाइड्रेशन की वजह से अचानक बिगड़ गई और उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट है. आज सुबह एक्टर KKR टीम को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे, जिसके बाद बढ़ती गर्मी की चपेट में आ गए और उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा.
शाहरुख खान की तबियत को लेकर बताया जा रहा है कि एक्टर आईपीएल 2024 क्वालिफायर 1 में अपनी टीम केकेआर के सपोर्ट में अहमदाबाद आए थे और बीते दिन उन्हें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी टीम क्वालिफायर करने की खुशी में उन्हें चियरअप करते और तालियां बजाते हुए देखा गया था. वहीं, अहमदाबाद की तापमान पर नजर डालें तो कल अहमदाबाद का तापमान 40 डिग्री से पार था. जिसको लेकर बताया जा रहा है कि इसी वजह से किंग खान की तबियत बिगड़ी और उन्हें एडमिट होने नौबत आ गई.
