Uncategorized

Vastu Tips:- घर में गुग्गल धूप जलाने का अपनाएं ये तरीका, रोज के गृह क्लेश से मिलेगा छुटकारा

Vastu Tips:- सनातन धर्म में कई ऐसे पारम्परिक नियम चले आ रहे हैं, जिन्हें विज्ञान भी मानता है। यह न केवल Spiritual and Social Sponsorships के लिए इम्पोर्टेन्ट है, बल्कि यह हेल्थ और हाइजीन के लिए भी यूज़फूल होता है। गुग्गल या गोबर के कंडे को जलाने से लाइट और हीट उत्पन्न होती है, जिससे harmful bacteria को मारा जा सकता है। इसके अलावा, गुग्गल की धूप के धुंआ में कई प्रकार के एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो आसपास के वातावरण को साफ और स्वास्थ्य बनाते हैं। तो चलिए जानते हैं इससे मिलने वाले फायदों के बारे में ।

जानें इसके फायदे
अगर पति-पत्नी के संबंध में दिक्कतें आ रही है, रोज-रोज लड़ाई झगड़ा और घर में क्लेश हो रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको गोबर के कंडे में गुग्गल डालकर जलाना है। जिसके बाद इससे तैयार हुई धुनी को पूरे घर में डाल डालना है। इससे घर में मौजूद सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी। साथ ही घर में पॉजिटिव एनर्जी का आगमन होगा और घर का माहौल शांत हो जाएगा। साथ ही दांपत्य जीवन सुखी और समृद्ध होगा।

बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि गुग्गल धूप की धूनी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है। दरअसल, इस धूनी को घर में करने से स्वास्थ्य संबंधी सारी समस्याएं खत्म हो जाती है, क्योंकि इससे माहौल सुगंधित और स्वच्छ बना रहता है। जिससे मानसिक तनाव भी दूर होता है। जब आप मेंटली और फिजिकली फिट होंगे, तो आपकी स्वास्थ्य संबंधी सारी समस्याएं ऑटोमेटिक समाप्त हो जाएगी।

यदि आपको ऐसा लग रहा है कि आपके घर में वास्तु दोष व्याप्त हो गया है। जिस कारण परिवार के सदस्यों की तरक्की रुक गई है और आपको आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में शाम के समय गुग्गल, पीली सरसों, गाय का घी और लोबन मिलकर कंडे पर रखकर इसे जलाएं। इसके बाद पूरे घर में धूनी को दें। बता दें कि यह आपको लगातार 21 दिनों तक करना है। इससे आपको वास्तु दोष से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही तरक्की के योग बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *