मध्यप्रदेश

MP News : विकसित भारत विकास यात्रा कार्यक्रम में सीहोर पहुंचे पूर्व CM Shivraj, ‘लाडली बहनों’ को रोता देख खुद भी हुए भावुक

MP News : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकसित भारत विकास यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करने सीहोर पहुंचे, इस दौरान लाडली बहनो के जनसमूह ने उन्हें घेर लिया, काफी देर तक शिवराज का काफिला नगर के सेकडाखेड़ी मार्ग पर रुका रहा। इस दौरान जनसमूह को हटाने और शिवराज के काफिले को टाऊन हाल की तरफ रवाना करने में सुरक्षा कर्मियों को पसीना आ गया।

बता दें कि नगर के टाउन हॉल में विस्कीत भारत विकास यात्रा के कार्यक्रम में भाग लेने आज पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नगर आगमन था, शिवराज के स्वागत के लिए नवर के सेकडाखेड़ी चौराहे पर भारी जनसमूह इक्कट्ठा हो गया था, जैसे ही शिवराज का काफिला सेकडाखेड़ी मार्ग पर आता हुआ दिखा जनसमूह ने शिवराज के काफिले को रोक लिए, भारी जनसमूह को देखकर पहले तो शिवराज सिंह चौहान गाड़ी के गेट से जनसमूह का अभिवादन करते रहे।

इस दौरान काफी संख्या में लाडली बहनो ने शिवराज को घेर लिए ओर रोने लगी, उनको रोता देख शिवराज सिंह चौहान भी गाड़ी से नीचे उतर गये और लाडली बहनो के सिर पर हाथ रखकर सान्त्वना देने लगे। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आंधी नही तूफान है शिवराज सिह चौहान है कि नारेबाजी होती रही, लाड़लियों को रोता देख शिवराज भी कुछ पल के लिए भावुक हो गए। शिवराज सिंह के काफिले को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने में सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *