छत्तीसगढ़

CG NEWS:-तबादले से पहले विवाद: पंचायत सचिव को हटाने पर आंदोलन की चेतावनी, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

CG NEWS:-मैनपुर जनपद में पंचायत सचिव के तबादले से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। कुल्हाड़ीघांट, अमाड और तौरेंगा पंचायतों में एक साथ पदस्थ सचिव प्रेम ध्रुव को हटाने की सूचना मिलते ही इन पंचायतों के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने सचिव को उसी पद पर बनाए रखने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि तबादला हुआ तो उग्र आंदोलन होगा।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जब ग्रामीणों का आवेदन कलेक्टर भगवान सिंह उइके के पास पहुंचा, तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा,

“नौकरी करने आए हो या मस्ती करने? घर में रहकर मस्ती छा गई है।”

CG NEWS:-कलेक्टर ने आवेदन जिला पंचायत सीईओ को सौंपते हुए तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए और सचिव को दूसरे ब्लॉक में स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया।

प्रेम ध्रुव लंबे समय से कुल्हाड़ीघांट पंचायत में कार्यरत हैं। वे पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं और राजनीतिक क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। बताया जा रहा है कि इस बार भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने प्रेम ध्रुव के एक ही स्थान पर लंबे समय तक जमे रहने को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद तबादले की प्रक्रिया शुरू हुई।

CG NEWS:-गौर करने वाली बात यह है कि सचिव के तबादले का आदेश तो जारी नहीं हुआ था, लेकिन इस संबंध में जैसे ही आंतरिक स्तर पर चर्चा शुरू हुई, जानकारी सीधे तीनों पंचायतों तक पहुंच गई। अफसरों को शक है कि यह जानकारी जानबूझकर लीक की गई ताकि प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके।

अब देखना यह है कि इस मामले में आगे प्रशासन और ग्रामीणों के बीच क्या रुख बनता है। क्या आंदोलन होगा या मामला शांत हो जाएगा – इसका फैसला आने वाले दिनों में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *