CRIME NEWS:-पेंगोलिन तस्करी का भंडाफोड़: दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

CRIME NEWS:-छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में वन्यजीव तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। वन विभाग की विशेष टीम ने जगदलपुर के परपा इलाके में छापा मारकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 13 किलोग्राम दुर्लभ वन्यजीव पेंगोलिन की छाल (स्केल्स) बरामद की गई है।
READ MORE:- रायपुर रेलवे स्टेशन पर हंगामा: इंजीनियर और ठेकेदारों ने अधिकारी से की मारपीट, धमकी देने का भी आरोप, FIR दर्ज
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बीजापुर जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने पेंगोलिन के अंग पामेण्ड अभ्यारण्य और इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पुजारी कांकेर और सेन्ध्रा गांवों से जुटाए थे। ये दोनों तस्कर पेंगोलिन स्केल्स को बेचने के लिए जगदलपुर आए थे और ग्राहक की तलाश कर रहे थे।

पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इनका संबंध एक अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क से है। वन विभाग ने इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए अब बड़े स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
CRIME NEWS:-गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
CRIME NEWS:-वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी वन्यजीवों की तस्करी या शिकार की जानकारी मिले तो तुरंत सूचना दें। पेंगोलिन एक संकटग्रस्त प्रजाति है और इसकी तस्करी गंभीर अपराध है।