देश-विदेश

US Politics:-एलन मस्क का ट्रंप पर हमला: टैक्स और खर्च बिल को बताया ‘पागलपन से भरा विनाशकारी फैसला’

US Politics:-एलन मस्क का ट्रंप पर हमला: टैक्स और खर्च बिल को बताया ‘पागलपन से भरा विनाशकारी फैसला’दुनिया के सबसे अमीर शख्स और SpaceX व X (पहले ट्विटर) जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाने पर लिया है। मस्क ने अमेरिका की सीनेट में पेश किए गए नए टैक्स और खर्च बिल की कड़ी आलोचना करते हुए इसे “पागलपन से भरा और विनाशकारी फैसला” बताया है। उन्होंने इस बिल को व्यंग्य में “बिग ब्यूटीफुल बिल” कहा।

US Politics:-यह बिल कुल 940 पन्नों का है, जिसे ट्रंप के नेतृत्व में रिपब्लिकन सांसद 4 जुलाई की तय समयसीमा से पहले पास करवाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बिल में सरकार के खर्च में बड़ी कटौती के साथ ही टैक्स छूट, डिफेंस और डिपोर्टेशन पर बड़ा खर्च करने का प्रस्ताव है। खासतौर पर मेडिकेड और फूड स्टैम्प जैसे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों में भारी कटौती की बात कही गई है।

एलन मस्क ने चेतावनी दी है कि यह प्रस्ताव अमेरिका की अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले लाखों नौकरियों को खत्म कर सकते हैं और देश के भविष्य को खतरे में डाल सकते हैं। उनका कहना है कि यह बिल पुराने उद्योगों को राहत देता है, जबकि नए और उभरते उद्योगों को नुकसान पहुंचाएगा।

ट्रंप ने अपने रिपब्लिकन सांसदों को निर्देश दिया है कि वे इस बिल को छुट्टियों से पहले, यानी 4 जुलाई से पहले पास कराएं। इस बिल का बड़ा हिस्सा ट्रंप की 350 अरब डॉलर की राष्ट्रीय सुरक्षा योजना है। इसमें अमेरिका-मेक्सिको सीमा दीवार के विस्तार के लिए 46 अरब डॉलर, एक लाख प्रवासी डिटेंशन बेड्स के लिए 45 अरब डॉलर और 10,000 नए ICE अधिकारियों की भर्ती शामिल है, जिन्हें 10,000 डॉलर साइनिंग बोनस मिलेगा।

US Politics:-ट्रंप की योजना है कि हर साल 10 लाख अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकाला जाए। उन्होंने इसे अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा “मास डिपोर्टेशन अभियान” बताया है। हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी इस बिल का खुलकर विरोध कर रही है। यहां तक कि कुछ रिपब्लिकन सांसद भी इसमें मेडिकेड और फूड स्टैम्प जैसी जरूरी सेवाओं में कटौती को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *