CG NEWS:-छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में हुए कई अहम फैसले

CG NEWS:-छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर किसानों से अब तक की सबसे अधिक धान खरीदी की है। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल की अध्यक्षता में हुई उपमंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में जानकारी दी गई कि इस वर्ष कुल 149.25 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया है, जो राज्य गठन के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
READ MORE:- ‘अगर पानी रोका तो जंग होगी’, बिलावल की धमकी पर भारत का जवाब- पानी कहीं नहीं जाएगा, जो करना है करो!
बैठक में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप भी शामिल हुए। इसमें धान खरीदी से लेकर भंडारण और त्वरित निराकरण की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई।
CG NEWS:-राज्य के विभिन्न संग्रहण केंद्रों में 31.48 लाख मीट्रिक टन धान का भंडारण किया गया है। इनमें से 18.91 लाख मीट्रिक टन धान का निराकरण सफलतापूर्वक किया जा चुका है, जबकि 12.57 लाख मीट्रिक टन धान अभी भी बचा हुआ है। इसे शीघ्र निपटाने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
सरकार ने अतिरिक्त 35 लाख मीट्रिक टन अतिशेष धान के निराकरण के लिए ई-नीलामी (ई-ऑक्शन) का रास्ता अपनाया है। यह प्रक्रिया M-Junction प्लेटफॉर्म के माध्यम से की जा रही है। पहले चरण की नीलामी में 18.91 लाख मीट्रिक टन धान की बिक्री सफलतापूर्वक हुई है। अब बाकी स्टॉक को लेकर उच्चतम बोली लगाने वालों और अन्य इच्छुक निविदाकारों को प्राइस मेचिंग का अवसर दिया जा रहा है।
सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि जिन निविदाकारों ने सुरक्षा निधि या खरीदी राशि समय पर जमा नहीं की है, उन्हें अब अंतिम मौका दिया गया है। उन्हें 15 जुलाई 2025 तक सभी अनिवार्य शर्तें पूरी करनी होंगी। वहीं, खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में चावल जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 5 जुलाई कर दिया गया है।
CG NEWS:-धान खरीदी और बिक्री प्रक्रिया में तकनीकी दिक्कतों के समाधान के लिए महाप्रबंधक (विपणन) की अध्यक्षता में एक तकनीकी समिति भी गठित की गई है, जो समय रहते समस्याओं का समाधान करेगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय खाद्य मंत्री से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के किसानों की धान खरीदी का आंकड़ा देखते हुए केंद्रीय पूल में चावल जमा करने का लक्ष्य बढ़ाकर 70 लाख मीट्रिक टन से अधिक करने का अनुरोध किया है। केंद्र सरकार ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाने का भरोसा जताया है।
इन फैसलों से प्रदेश के राइस मिलर्स में भी खासा उत्साह देखने को मिला है। छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन ने खाद्य मंत्री बघेल को धन्यवाद पत्र सौंपते हुए सरकार के निर्णयों की सराहना की है।