क्राइम

Raipur Murder Case:-सूटकेस हत्याकांड का खुलासा: पैसों के लालच में की गई हत्या, आरोपी वकील दंपती समेत चार गिरफ्तार

Raipur Murder Case:-रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज सूटकेस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। एक वकील और उसकी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि किशोर पैकरा नामक शख्स की हत्या कर, शव को सूटकेस में बंद कर सुनसान जगह पर फेंका गया था।

मकसद था 30 लाख हड़पना

आरोपी वकील अंकित उपाध्याय ने मृतक किशोर के मकान की डील में 30 लाख रुपये लिए थे। किशोर बार-बार अपने पैसे की मांग कर रहा था, जिससे परेशान होकर वकील ने पत्नी शिवानी शर्मा के साथ मिलकर हत्या कर दी।


Raipur Murder Case:-हत्या की योजना ऐसे बनी

तारीख: 22 जून
स्थान: इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का किराए का फ्लैट
तरीका:

  • किशोर की गला दबाकर हत्या
  • शव पर सीमेंट डाला
  • सूटकेस में डालकर टिन की पेटी में रखा
  • 48 घंटे तक शव फ्लैट में ही रखा गया
  • फिर चारों आरोपी शव को कार में रखकर सुनसान इलाके में फेंक आए

जांच में मददगार बना CCTV और साइबर ट्रेसिंग

पुलिस को बड़ी कामयाबी CCTV फुटेज और पेटी बेचने वाले दुकानदार से मिली।
गोलबाजार की एक दुकान से खरीदी गई थी टिन पेटी
ऑनलाइन पेमेंट के ज़रिए आरोपी शिवानी शर्मा की पहचान हुई
ऑटो ड्राइवर ने शव पहुंचाने वाली लोकेशन की पुष्टि की


Raipur Murder Case:-दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया आरोपी दंपती

हत्या के बाद वकील दंपती दिल्ली भाग निकले थे।
पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग के साथ ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम तुरंत दिल्ली पहुंची और आरोपियों को रायपुर लाया गया।


गिरफ्तार आरोपी

नामउम्रपता
अंकित उपाध्याय31सत्यम विहार, डीडी नगर
शिवानी शर्मा28 (अनुमानित)सत्यम विहार, डीडी नगर
विनय यदुयादवपारा, रायपुरा
सूर्यकांत यदुरायपुरा, डीडी नगर

Raipur Murder Case:-अदालत में पेशी और जब्ती

पुलिस ने आरोपियों के पास से ये सामान जब्त किया है:

  • अल्टो कार
  • 2 दोपहिया वाहन
  • 5 मोबाइल फोन
  • टिन पेटी और सूटकेस

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *