छत्तीसगढ़

CG NEWS:-जेसीआई मेट्रो ने सीए चेतन तरवानी को चेंबर वाइस प्रेसिडेंट बनने पर किया सम्मानित

CG NEWS:-जेसीआई मेट्रो की ओर से आयोजित एक भव्य समारोह में सीए चेतन तरवानी को चेंबर वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ट योगदान और नेतृत्व क्षमता के लिए प्रदान किया गया।

समारोह की मुख्य बातें:

आयोजन की तारीख30 मई 2025
आयोजन स्थलरायपुर मेट्रो
मुख्य अतिथिजेसीआई मेट्रो अध्यक्ष सोनू पंजवानी
विशिष्ट अतिथिपूर्व अध्यक्ष मानी शंकर सोनी, विक्रम शर्मा, आनंद मलानी
सम्मानित व्यक्तिसीए चेतन तरवानी
सम्मान का कारणचेंबर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्ति

CG NEWS:-सीए चेतन तरवानी का वक्तव्य:

“यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है। मैं जेसीआई की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।”

CG NEWS:-समारोह में उपस्थित अन्य प्रमुख सदस्य:

  • मंडल उपाध्यक्ष आशीष कुटानी, रंजीत अरोरा
  • पूर्व अध्यक्ष मानी शंकर सोनी, विक्रम शर्मा और आनंद मलानी
  • अन्य जेसीआई सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *