BREAKINGछत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
CG News : छत्तीसगढ़ में फिर जहरीली शराब पीने से दो की मौत

CG News : जांजगीर चाँम्पा जिला के नावागढ़ थाना के ग्राम पंचायत भटली उदयभाटा गांव मे दो लोगो की जहरीला शराब पीकर मौत हुई है नावागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया की देशी शराब पिने से दो लोगो की मौत हुई है। मरने वाले के नाम सीताराम सतनामी 65 वर्ष उदेभाठा का रहने वाला है दूसरा रोहित सतनामी 25 वर्ष ग्राम भटली का निवासी है दोनों लोग एक साथ देशी शराब पिया था नावागढ़ पुलिस पंचनामा कर नवागढ़ स्वस्थ केंद्र पोस्ट मॉडम के लिए भेजा गया है।