APK Fraud:- साइबर ठगी मामले में बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुंबई से 3 शातिर ठग गिरफ्तार

APK Fraud:- बस्तर पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुंबई में दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बेहद शातिर तरीके से पीड़ित के मोबाइल में फर्जी APK फाइल इंस्टॉल कराकर ₹7.5 लाख रुपये की ठगी की थी।
READ MORE:- IFS अधिकारी मयंक अग्रवाल को संयुक्त सचिव और CHiPS के COO की मिली जिम्मेदारी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद इमरान अंसारी और अलीमुद्दीन अंसारी उर्फ अलीम, दोनों झारखंड के जामताड़ा जिले से हैं, जबकि तीसरा आरोपी राजकुमार गौतम उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। ये सभी साइबर ठग एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो देशभर में लोगों को मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए निशाना बनाते हैं।
APK Fraud:- पुलिस ने आरोपियों के पास से 56 एटीएम कार्ड, 8 मोबाइल फोन और ₹92,000 नगद जब्त किए हैं। जांच में सामने आया है कि ठगों ने एक फर्जी APK फाइल के जरिए पीड़ित का मोबाइल एक्सेस किया और बैंक से जुड़े गोपनीय विवरण चुराकर खाते से पैसा निकाल लिया।

इससे पहले इस मामले में बस्तर पुलिस ने मास्टरमाइंड अब्दुल मजीद और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब तक इस साइबर ठगी मामले में कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

APK Fraud:- सीएसपी आकाश श्रीमाल ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक या APK फाइल को अपने मोबाइल में डाउनलोड न करें। कोई भी एप्लिकेशन केवल गूगल प्ले स्टोर या आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। साथ ही, अपनी बैंकिंग जानकारी किसी के साथ साझा न करें।